कंप्यूटर मदरबोर्ड, कंप्यूटर का एक main पार्ट है | वैसे तो कंप्यूटर के हर पार्ट की अपनी ही एक महत्पूर्ण जरुरत है, पर मदरबोर्ड कंप्यूटर का वो पार्ट है जो कंप्यूटर के इंटरनल और एक्सटर्नल पार्ट्स और डिवाइस को पोर्ट य स्लॉट्स के दुवारा कनेक्ट करता है |
हम इस पोस्ट मे मदरबोर्ड के बारे मे जानकारी शेयर करेगे | यह अक्सर देखा जाता है की जब कोई कंप्यूटर अस्सेम्ब्ले कराते है तो उस टाइम 1st CPU (प्रोस्सेर) सलेक्ट किया जाता है, और 2nd मदरबोर्ड टाइम हम जियादा धेयान नहीं देते | किओ की हमे उस की जियादा जानकारी नहीं होती |
टेक्निकली समझने वाली बात यह है की, जिस टाइम अप्प CPU य प्रोस्सेर सेलेक्ट करते है, तो उस CPU य प्रोस्सेर के साथ कम्पेटिबल कई परकार के मदरबोर्ड मिल जायगे |
जैसे कई परकार की कंपनी के और कई परकार की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के साथ जिस मे एक्स्ट्रा पोर्ट य स्लॉट्स और higer ग्रापिक्स की ऑप्शन मिल जाती है ......
इस को समझने के लिए मे इस को तीन पार्ट मे बाटता हु |
(1 ) बेसिक--- इस का मतलब है की अप्प को कोई स्पेसिफिक कोई काम नहीं करना | तो आप कोई भी CPU य प्रोस्सेर के कम्पेटिबल लेटेस्ट सीरीज का मदरबोर्ड के सेकते हो | क्योकी बेसिक लेटेस्ट मदरबोर्ड भी आप की वर्तमान की जरुरत के सारे काम हो जाएंगे |
(2) एडवांस्ड --- इस मे हमे हायर सॉफ्टवेयर use करना है | और इस टाइम cpu य प्रोस्सेर के कम्पटेब्ले सेलेक्ट करे क्योकि हायर मदरबोर्ड मे एक्स्ट्रा पोर्ट य स्लॉट और ग्रापिक्स की ऑप्शन मिल जाती है
(3) स्पेसिफिक ----स्पेसिफिक का मतलब आप कोई स्पेसिफिक काम य सॉफ्टेवरे पे काम करना है, जिस के लिए कोई साउंड कार्ड य ग्रापिक्स कार्ड और पोर्ट य स्लॉट्स की एक्स्ट्रा जरुरत है तो आप को अपनी जरुरत अनुसार जो मदरबोर्ड उस टाइम आप के cpu य प्रोस्सेर के कम्पटेब्ले हो |
मदरबोर्ड के पोर्ट, स्लॉट्स और सॉकेट इस परकार है .......
CPU सॉकेट ---इस पर प्रोस्सेर लगाया जाता है | यह सॉकेट दो परकार की होती है LGA और PGA और इस के इलावा एक BGA भी होती है पैर यह एक परकार का प्रोस्सेर मदरबार्ड के साथ सोल्डर य फिक्स किआ होता है|
Ram स्लॉट्स ---ऑपरेटिंग सिस्टम और वेब ब्राउज़र आम तौर पर सबसे अधिक रैम की खपत करते हैं, हालांकि कुछ एप्लिकेशन और गेम संयुक्त रूप से अन्य सभी चीज़ों से अधिक का उपयोग कर सकते हैं |
PCI स्लॉट ---- pci Slots काफी मदरबोर्ड पर आने काम हो गई है पर अगर आप को कोई एक्स्ट्रा साउंड कार्ड य नेटवर्क कार्ड और कोई कार्ड की कंप्यूटर मे जरुरत है |
ग्राफ़िक्स स्लॉट ----यह स्लॉट मदरबोर्ड पर ग्रापिक्स कार्ड लगाने के काम आता है | अगर आप कंप्यूटर मे कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर य गेम चलानी है जिस के लिए ग्रापिक्स कार्ड की जरुरत है तो मदरबोर्ड सेलेक्ट करते टाइम चेक कर ले की उस पर ग्रापिक्स स्लॉट है य नहीं | और किसी टाइम डुएल ग्रापिक्स की जरुरत हो तो कई बार 2 य 3 ग्रापिक्स स्लॉट भी कई मॉडल मे होते है |
और इस के इलावा मदरबोर्ड कुछ यह भी देख सकते हो
चिप सेट, extra usb
और मदरबोर्ड पर एक्सटर्नल कनेक्शन होते है जो कुछ इस परकार है |
PS/2 Keyboard connector
· PS/2 Mouse connector
· USB Ports
· Serial communication port
· VGA Port
· Paraller Port
· Ethernet LAN Port
· Audio jack
· Microphone jack
· Line jack
DESKTOP COMPUTER Assembled करना चाहते है, तो हम जान ले कुछ कम्प्यूटर्स पार्ट्स के बारे मे .........।
प्रोसेसर क्या होता है | What is Processor