CPU (central processing unit) इंटरनल हार्डवेयर पार्ट है | यह एक परकार का IC (ic integrated circuit) है, मतलब की काफी सारे इलेक्टॉनिक्स कंपोनेंट्स को कम्बाईएन कर के IC और काफी सारे IC को मिला कर CPU (central processing unit) बनता है | looktechworld.com
CPU (central processing unit) एक परकार का इंसानी दिमाग की तरह है, जेसे की जब हम कोई पुरानी बात करते है वो बात हम को हमारी मेमोरी हमारे दिमाग के ALU arithmetic and logic Unit से जो कर निकल कर देती है और हम उस पैर रियेक्ट करते है और जिस को कितना रियेक्ट करना है वह भाग उस को हमारा कण्ट्रोल यूनिट कहेगे |
CPU(central processing
unit)के इंटरनल बेसिक बनावट को देखे तो कुछ इस परकार है
1. #ALU-arithmetic and logic unit
2. #Memory
3. #CU-Control unit
ALU arithmetic and logic unit यह काफी पार्ट का logic circuit है, जो मेमोरी से डाटा ले कर के उस डाटा को अलग-2 दिशा मे वापस मेमोरी के दुवारा करता है |
Memory पहले डाटा इस के दवारा रेसिवेद(recived) हो कर आउट होता है इस लिए स्पीड का इस मे काम होता है की यस कितनी जल्दी डाटा कलेक्ट करती है |
CU Control unit इस का काम है की सारे हार्डवेयर को control करना मेमोरी और ALU arithmetic and logic के दवारा,
देखा जाये तो समय के साथ CPU एडवांस्ड होते जा रहे है | वो केसे ?
देखने मे तो CPU (central processing unit) का आकार य साइज तो एक सा ही होता है तो इस को अडवांस्ड केसे कर रहे है तो इस का उतर है की नेनो टेक्नोलोजी जेसे की इस के इंटरनल काफी सारे ट्रांजिस्टर कंपोनेंट्स होते है उन मे कुछ दुरी होती है पर समय के साथ टेक्नोलॉजी एडवांस्ड होती जा रही है और इन की दूरी और आपस मे कम्पेटिबिलिटी मे सुधार होने को अपग्रेड होना कहते है |
पहले CPU (central processing unit) एक ही Core होता था और समय के साथ इस के इंटरनल पार्ट य Core बढ़ते जा रहे है |
और आज के समय मे CPU (central processing unit) core मे बाँट ते है जैसा 2 core डुएल कोर और अगर 4 हिसो मे बाँट दो तो क्वैड कोर य core2due और 6 Core-Hexa core 8 core- Octa Core, 10 core-deca core. ऐसे ही इस की स्पीड को Ghz मे देखा जाता है |
और हर समय इस मे अड्वांस्डमेंट हो रही है |
और बाहर से प्रोसेसर कुछ इस पेरकर के होते है...
1-पिंस वाले(Pins) जिस पर बहुत साडी पिंस होती है जिस को CPU सॉकेट मे डाला जाता है और सॉकेट के दुवारा इस को मदरबोर्ड से कनेक्ट किआ जाता है |
2-बिना पिंस (Without pins)वाले प्रोसेसर के ऊपर बहुत सारे सर्किट कनेक्शन होते है जिस को मदरबोर्ड की सॉकेट पर रखा जाता है और सॉकेट इस को लॉक केर के मदरबोर्ड से कँनेट करती है|
DESKTOP COMPUTER Assembled करना चाहते है, तो हम जान ले कुछ कम्प्यूटर्स पार्ट्स के बारे मे .........।
कंप्यूटर के मदरबोर्ड की जानकारी | information about motherboard in computer